भोपाल
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का बडा बयान सामने आया है। राशन की कालाबाजारी पर कांग्रेस के आरोपों पर बोलते हुए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राशन की दुकानों पर कालाबाजारी न हो ये हमने तैय किया है। बीजेपी के कार्यकर्ता राशन बटवाएंगे ये भी हमने तैय किया है। कोई गरीब भूखा न सोए ये भी हमने तैय किया है और दलाली किसी की न चले ये भी हमने तैय किया है।
गिरेबान में झांक कर देखे
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस अपना मुंह बंद रखे तो ज्यादा बेहतर होगा अन्यथा उनको और भी तरीके से बातें बताना हमको आता है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे।
कमलनाथ और कांग्रेस जिम्मेदार
15 महीने और कोरोना के महा संकट में मध्य प्रदेश को डालने वाले कमलनाथ और कांग्रेस है नही तो मध्य प्रदेश आज ग्रीन जोन मेें होता। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कोरोना फैलने का जिम्मेदार कांग्रेस है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि एक मां के दो बेटे कांग्रेस और जमाती है।