नीलेश धाकड़ संवाददाता सिरोंज लटेरी
धरगा
ग्राम पंचायत धरगा जो कि लटेरी तहसील जिला विदिशा के अंतर्गत आता है। पंचायत के स्वछताग्रही सोनू धाकड़ ने पंचायत में मास्क वितरित किये और लोगो को सामाजिक दूरी के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन बहुत कीमती है जिसको एक बार खो दिया तो बापस नही आयगा इसके साथ ही अगर हमने किसी प्रकार की गलती की तो इसका खामियाजा पूरे परिवार और पूरे गांव को उठाना पड़ सकता है इसलिए सभी अपने घरो में ही रहे आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर जाए और पुरी सुरक्षा बरते ओर बार बार हाथो को साबुन से धुले इस तरह पूरी सतर्कता बरतने का सुझाब सभी ग्राम बसियो को स्वछताग्रही द्वारा दिया गया। साथ ही स्वछताग्रही के प्रयासो की सराहना पूरी पंचायत कर रही है कि ऐसी मुश्कल घड़ी में भी सभी ग्राम बसियो की साथ हैं और पंचायत का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं।
सरपंच भूरा अहिरवार ने भी स्वछता ग्राही की तारीफ ही हर मुश्कल घड़ी में हर संभब प्रयास पंचायत के लिए सोनू कर रहा है में इसकी अनुसंशा करता है और इसने पंचायत का बखूबी ध्यान रखा है।