विदिशा
विदिशा के सिरोंज तहसील के नायब तहसीलदार मनीराम कोंदल मंगलवार को शराब के नशे में डंडा लेकर निकले और हंगामा किया। उन्होंने डंडा भांजते हुए लोगों पर रौब भी झाड़ा।घटना सुबह 11 बजे ही है। जिले में शराब की बिक्री बंद है। इसके बाद भी नायब तहसीलदार को पीने के लिए शराब कहां से मिली। इसकी जांच की जा रही है।
कोंदल नशे में सरकारी गाड़ी से पहले लिंक रोड पर पहुंचे। यहां बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद डंडा लेकर सड़क पर घूमने लगे। एक व्यक्ति पर रौब झाड़ते हुए डंडा फटकारते रहे। इसकी सूचना एसडीएम अनिल सोनी को मिली तो उन्होंने नायब का मेडिकल कराया, इसमें वह शराब के नशे में पाए गए। एसडीएम ने कहा कि मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को भेज रहे हैं।
नायब तहसीलदार ने कहा- हम तो गरीब आदमी हैं
सिरोंज में लिंक रोड पर नशे में नायब तहसीलदार को घूमते देख लोगों ने भी जमकर मजे लिए। वहां से निकल रहे वाहन चालकों ने उनसे पूछा कि हमें तो शराब दो महीने से नहीं मिल रही आपको कहां से मिल गई। दो पैग हमें भी दे दो। नशे में धुत नायब तहसीलदार ने जवाब दिया- हम तो गरीब आदमी हैं। मामले की जानकारी सिरोंज पुलिस को लगी और पुलिस उन्हें लेकर सीधे थाने आ गई।